टोहाना खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैदरवाला के विद्यार्थियों द्वारा कल्चरल फेस्ट 2024 प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे प्राचार्य अरुण कम्बोज जी द्वारा मां सरस्वती को पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम अग्रेषित किया।
कार्यक्रम में प्रतिभागी स्कूली कलाकारों ने प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया।खास बातचीत में विद्यालय मुखिया द्वारा बताया गया कि यूनिवर्सिटी की तर्ज पर हरियाणा सरकार द्वारा सभी राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए अपनी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के कल्चरल कार्यक्रम का आयोजन करना एक महत्वकांक्षी योजना है।
इस कार्यक्रम में तीन प्रकार की प्रतियोगिताएं हो रही है जिसमें सोलो सोंग यानी रागनी तथा एकल नृत्य तथा फोक डांस प्रतियोगिताएं शामिल हैं। उन्होंने विभाग द्वारा ऐसे कार्यक्रम करवाने को सराहनीय बताया और कहा कि नन्हे ।मुन्ने बच्चों में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी होती हैं लेकिन उन्हें बाहर निकालने की आवश्यकता होती है।
स्कूलों में करवाई जा रही ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बच्चे शिखर तक पहुंच सकते हैं जिसमें स्कूली मंच की विशेष भूमिका होती है। उनके द्वारा बताया गया कि आज के इस कार्यक्रम में विजेता विद्यार्थी स्कुल की तरफ से ब्लॉक लेवल पर आयोजित कल्चरल फेस्ट में भी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों द्वारा बढ़ -चढ़ कर भाग लिया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी स्टाफ मेंबर्स, एसएमसी के सदस्यगण एवं सभी विद्यार्थी मौजूद रहे एवं विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।