इस सत्र का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को मोबाइल फोन के सुरक्षित एवं जिम्मेदार उपयोग, साइबर सुरक्षा तथा ऑनलाइन माध्यमों से जुड़ी संभावित चुनौतियों के प्रति जागरूक करना रहा। विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को इंटरनेट के सुरक्षित प्रयोग, अनजान लिंक से बचाव एवं व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। काउंसलिंग सत्र के दौरान विद्यार्थियों को उनके आयु-अनुसार होने वाले हार्मोनल परिवर्तनों के बारे में भी सरल, सकारात्मक एवं सहज भाषा में समझाया गया, जिससे बच्चे अपने शारीरिक एवं मानसिक बदलावों को बेहतर ढंग से समझ सकें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजन दूबे जी ने कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में बच्चों को तकनीक के सही उपयोग के साथ-साथ साइबर सुरक्षा की जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे सुरक्षित, जागरूक एवं अनुशासित नागरिक बन सकें। विद्यालय के चेयरमैन प्रदीप कुमार मडिया जी ने भी कहा कि ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे जागरूक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है, जिससे बच्चों का शैक्षणिक, मानसिक एवं नैतिक विकास सुनिश्चित हो सके।