फतेहाबाद, 26 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस ने नए साल 2026 के मौके पर आमजन को साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि हाल ही में साइबर अपराधियों ने नए-नए तरीकों से ऑनलाइन फ्रॉड फैलाना तेज़ कर दिया है और उनका निशाना सीधे नागरिकों के बैंक अकाउंट और व्यक्तिगत डेटा पर है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और SMS के माध्यम से “नए साल की शुभकामनाएं भेजने के लिए क्लिक करें” या “विशेष ऑफर पाने के लिए यहां क्लिक करें” जैसे आकर्षक संदेश भेज रहे हैं। इन लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल में खतरनाक APK फाइल डाउनलोड हो जाती है। यह दिखने में सामान्य ऐप जैसी होती है, लेकिन वास्तव में यह मालवेयर है।
एक बार मोबाइल में इंस्टॉल होने पर अपराधी फोन का पूरा नियंत्रण हासिल कर लेते हैं। इससे आधार, पैन कार्ड, फोटो-वीडियो, कॉल डिटेल्स, संपर्क सूची और बैंकिंग जानकारी तक पहुंच संभव हो जाती है। बैंकिंग जानकारी या OTP चोरी होने पर अकाउंट से पैसे तुरंत निकाल लिए जाते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है:

  1. अनजान लिंक या संदेश पर क्लिक न करें।
  2. किसी भी APK फाइल को डाउनलोड/इंस्टॉल न करें।
  3. मोबाइल में “Unknown Sources” विकल्प बंद रखें।
  4. बैंकिंग जानकारी मोबाइल में सेव न करें।
  5. गलती से लिंक पर क्लिक हो जाने पर तुरंत मोबाइल डेटा/वाई-फाई बंद करें, संदिग्ध ऐप डिलीट करें और बैंक, UPI व नेट बैंकिंग पासवर्ड बदलें।
  6. आवश्यक होने पर मोबाइल को एंटी-वायरस से स्कैन करें या फैक्ट्री रिसेट करें।
  7. पीड़ित तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें और cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
    पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन ने कहा कि साइबर अपराधी सिर्फ एक क्लिक की गलती का इंतजार करते हैं। इसलिए आमजन सतर्क रहें और इस चेतावनी को परिवार, मित्र और सोशल ग्रुप्स में साझा करें, ताकि नए साल की खुशियां साइबर ठगी की भेंट न चढ़ें।
    सतर्क रहें, सुरक्षित रहें — साइबर सुरक्षा ही सबसे बड़ा बचाव है।

समाज, राजनीति, संस्कृति, साहित्य, जनसमस्या—सब एक मंच पर।
हम लिखते हैं वही, जो मायने रखता है।
#शब्दमंच (आपकी बात-आपका मंच) 
 
You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

Contact

shabdmanch@gmail.com

+91 74196 10210

Haryana India