फतेहाबाद, 26 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस ने नए साल 2026 के मौके पर आमजन को साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि हाल ही में साइबर अपराधियों ने नए-नए तरीकों से ऑनलाइन फ्रॉड फैलाना तेज़ कर दिया है और उनका निशाना सीधे नागरिकों के बैंक अकाउंट और व्यक्तिगत डेटा पर है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और SMS के माध्यम से “नए साल की शुभकामनाएं भेजने के लिए क्लिक करें” या “विशेष ऑफर पाने के लिए यहां क्लिक करें” जैसे आकर्षक संदेश भेज रहे हैं। इन लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल में खतरनाक APK फाइल डाउनलोड हो जाती है। यह दिखने में सामान्य ऐप जैसी होती है, लेकिन वास्तव में यह मालवेयर है।
एक बार मोबाइल में इंस्टॉल होने पर अपराधी फोन का पूरा नियंत्रण हासिल कर लेते हैं। इससे आधार, पैन कार्ड, फोटो-वीडियो, कॉल डिटेल्स, संपर्क सूची और बैंकिंग जानकारी तक पहुंच संभव हो जाती है। बैंकिंग जानकारी या OTP चोरी होने पर अकाउंट से पैसे तुरंत निकाल लिए जाते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है: