नशे के खिलाफ बड़ा संदेश: अनुभवी स्वास्थ्य मित्र ट्रस्ट का समाज को जागरूक करने का संकल्प”
टोहाना।
अनुभवी स्वास्थ्य मित्र चैरिटेबल ट्रस्ट हरियाणा (रजि.) की मासिक बैठक श्री गुरु रविदास धर्मशाला, रतिया रोड टोहाना में ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजयब सिंह फतेहपुरी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक आयोजित की गई।भीषण ठंड की परवाह न करते हुए भारी तादाद में सदस्यों ने भाग लिया मीटिंग हॉल खचाखच भरा हुआ था बैठक का संचालन ट्रस्ट के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता डॉ. रघुबीर जांगड़ा ने बखूबी किया।


इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजयब सिंह फतेहपुरी ने समाज में तेजी से फैल रहे नशे और अन्य सामाजिक बुराइयों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि नशा आज समाज के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुका है। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों, स्वास्थ्य कर्मियों और युवाओं से आह्वान किया कि हम सभी को मिलकर नशे रूपी दानव को समाज से जड़ से समाप्त करना होगा, तभी एक स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण संभव है।


बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सहारा हॉस्पिटल हिसार के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अमित जैन (डीएम गैस्ट्रो) विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में मौसम के अनुसार होने वाली बीमारियों तथा पेट से संबंधित रोगों की विस्तृत जानकारी दी तथा सहारा हॉस्पिटल हिसार की आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं पर प्रकाश डाला।


बैठक में ट्रस्ट के सचिव एवं टोहाना ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. गुरदीप सिंह ढिल्लों, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. बलवान सैनी, प्रदेश कार्यकारिणी सलाहकार डॉ. जगमोहन अरोड़ा, जिला सचिव डॉ. संदीप खान, ब्लॉक प्रधान डॉ. सुल्तान भोडिया खेड़ा, मेट्रो इंस्टिट्यूट नरवाना के डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. विनोद मर्याद, जिला उपप्रधान डॉ. महावीर धारसूल, भूना ब्लॉक प्रधान डॉ. राम सिंह बुचान, उकलाना ब्लॉक प्रधान डॉ. जौरा सिंह सैंगण, ब्लॉक सचिव डॉ. रमणदीप ढेर, डॉ. सतनाम शकरपुरा, डॉ. जगदीश अमानी, डॉ. पवन पुथला, डॉ. संजीव भाटिया लोहा, डॉ. रघुबीर धारसूल, डॉ. सुखविंदर तलवाड़ी, डॉ. राजपाल बलियाली, डॉ. सुरेंद्र अंकोली सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट की ओर से डॉ. अमित जैन एवं पीआरओ राकेश शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत शताब्दी के अवसर पर गुरुद्वारा श्री धमधन साहिब (जींद) में आयोजित तीन दिवसीय प्राथमिक सेवा कैंप में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले ट्रस्ट सदस्यों को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल देकर सम्मानित किया गया। बैठक में सामाजिक सेवा, स्वास्थ्य जागरूकता तथा नशा मुक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई तथा संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।

समाज, राजनीति, संस्कृति, साहित्य, जनसमस्या—सब एक मंच पर।
हम लिखते हैं वही, जो मायने रखता है।
#शब्दमंच (आपकी बात-आपका मंच) 
 
You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

Contact

shabdmanch@gmail.com

+91 74196 10210

Haryana India