विधायक पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार देवेन्द्र सिंह बबली का ग्रामिणों ने कैंप में पहुचनें पर किया जोरदार स्वागत
ग्रामीण बोले – बबली नेता नहीं टोहाना का बेटा है, जिसने स्वार्थ, लुटखसोट की राजनीतिक को समाजसेवा की राजनीति में तबदील कर हर टोहाना वासी का मन जीत लिया है बबली ने समाज सेवा के वो काम किए हैं जो आज तक न तो किसी ने किए है न ही भविष्य में कोई कर पाएगा
पांच सुत्री संकल्प कार्यक्रम का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुचें यही मेरा लक्ष्य -देवेन्द्र सिंह बबली
टोहाना ( ) टोहाना विधानसभा के गांव रसुलपूर, भूदड़ा और मंघेड़ा में जागों, दिशा सही-सोच नई द्वारा 6वें मैंगा कैंप की श्रृंखला में निःशुल्क आंखों के जांच व उपचार कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने शामिल होते हुए अपने आंखों की जांच करवाई। मौके पर ही निःशुल्क दवाईयों भी उपलब्ध करवाई गई। जरूरत के हिसाब से चश्में भी मौके पर दिए गए।
इस अवसर पर विधायक पूर्व मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली भी पहुचें, यहां पहुचनें पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया उनके द्वारा चलाई जा रही समाजसेवा की इस मुहिम की जमकर प्रंशसा की, देवेन्द्र सिंह बबली ने विभिन्न काउंटर पर जाकर दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि कैंप में आए किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या न हो इसका पुरा ध्यान रखा जाए। ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए व्यक्तियों का पुरा रिकार्ड रखा जाए ताकि कोई भी इस योजना का लाभ लेने से वंचित न रह जाए।
ग्रामीणों से वार्ता करते हुए कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए आंखें प्रकृति की अनमोल देन है इसका कोेई मुकाबला नहीं है। उन्होंने बताया कि जागों दिशा सही सोच नई के साथियों के फैसले के तहत उन्होंने 5 संकल्प लेकर उस पर क्षैत्र में कार्य शुरू करवाया हुआ है जिसके तहत बुर्जगों के लिए निःशुल्क सेवा तीर्थ यात्रा, एक पेड विश्वास का, शिक्षित बने, शिक्षित बनाए -शिक्षा का उजियारा घर घर फैलाए, खेलेता युवा बढता युवा व निःशुल्क आंखों की जांच व उपचार कैंप को चलाया जा रहा है उन्होनें सभी से आह्वान किया कि इन योजनाओं को घर घर पहुचांए ताकि हर जरूरतमंद को इन योजनाओं को लाभ मिलें। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि पिछले 15वर्षों से चला आ रहा समाजसेवा का यह सफर टोहानावासियों के सहयोग से घर घर तक पहुचें।
उन्होंने कहा कि आज टोहाना की जनता जागरूक हो गई है उन्हें पुरा सहयोग मिल भी रहा है जिससे सपष्ट है कि टोहाना वासी विकास की गति को रूकने नहीं देगें। स्वार्थ की राजनीति पर समाजसेवा के हथियार से चोट करेगें।
इस मौंकें पर ग्रामीणों ने कहा कि देवेन्द्र सिंह बबली ने पिछले 15 सालों में टोहाना वासियों के लिए जो कार्य किए वो न तो किसी ने किए है न ही कोई कर सकता है। उन्होंने कहा कि देवेन्द्र सिंह बबली व उनके साथ निस्वार्थ भाव से कर्मठता से 24घण्टें जनता की सेवा में लगे रहते है। वो ऐसे नेता नहीं है जो कि विधायक बनने के बाद चण्डीगढ बैठ जाते है ऐसे विधायक नहीं है जिनसे मिलना मुश्किल हो देवेन्द्र सिंह बबली तो हमेशा हमारे गांवों में घुमते हुए मिल जाते है।
देवेन्द्र सिंह बबली नेता नहीं टोहाना का बेटा है म्हारा बबली है जिसने टोहाना की स्वार्थ, लुटखसोट की राजनीतिक को समाजसेवा की राजनीति में तबदील करके हर टोहाना वासी का मन जीत लिया है। हम भी टोहाना के विकास की इस गति को अब रूकने नहीं देगे।
गांव रसुलपूर, भूदड़ा और मंघेड़ा में आयोजित निःशुल्क आंखों के जांच उपचार कैंप में जागों दिशा सोच नई के सदस्यों के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
read more newshttps://shabdmanch.com/