
मॉडल के0 एम0 विद्यालय टोहाना में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चैथे दिन शुक्रवार को स्वयंसेवकों को विशेष शिविर के दौरान डिजिटल दुनिया के खतरों से अवगत करने के लिए एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में फतेहाबाद पुलिस विभाग से एएसआई सुनीता ,कुलदीप सिंह व पवन उपस्थित रहें। उन्होंने स्वयंसेवकों को वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों और उनसे बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सोशल मीडिया सुरक्षा एएसआई सुनीता ने बताया कि अपनी निजी जानकारी, फोटो और लोकेशन को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने से कैसे अपराधी इसका फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने प्राइवेसी सेटिंग्स को मजबूत रखने पर जोर दिया। बैंकिंग और ओटीपी फ्रॉड से संम्बिधत उन्होंने आग्रह किया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना ओटीपी पिन या पासवर्ड साझा न करें। बैंक कभी भी फोन पर ऐसी जानकारी नहीं मांगते। संदिग्ध लिंक से बचाव हेतू उन्होंने बताया कि लुभावने ऑफर्स या लॉटरी के नाम पर आने वाले लिंक पर क्लिक करना खतरनाक हो सकता है।
इससे मोबाइल या कंप्यूटर हैक होने का खतरा रहता है। साइबर रिपोर्टिंग में विद्यार्थियों को बताया गया कि यदि वे साइबर या किसी ऑनलाइन प्रताड़ना का शिकार होते हैं, तो डरे नहीं। इसकी शिकायत तुरंत Cyber Crime Helpline Number 1930 या आधिकारिक वेबसाइट पर करें। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस स्वयंसेवकों ने अपनी जिज्ञासाएं शांत कीं और एएसआई सुनीता से सवाल पूछे। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे न केवल स्वयं जागरूक बनें, बल्कि समाज के अन्य वर्गों, विशेषकर बुजुर्गों को भी साइबर सुरक्षा के प्रति शिक्षित करें।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी व प्रिंसिपल रणधीर पूनियां, ए0एन0 बहुगुणा, तरसेम कुमार, संदीप पूनिया, सतपाल नैन, अमन पूनिया, नीति मेहता, अनिल, धर्मवीर सिंह और विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा, जिन्होंने इस ज्ञानवर्धक सत्र के लिए एएसआई सुनीता कुलदीप सिंह का आभार व्यक्त किया।