कहा : पार्टी के निर्णय पर ही फतेहाबाद से पिछला विधानसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ा था, फिलहाल फतेहाबाद विधानसभा में वे पूरी तरह सक्रिय हैं
फतेहाबाद।
इंडियन नेशनल लोकदल की प्रदेश महिला प्रभारी सुनैना चौटाला ने कहा कि प्रदेश में आज के दिन इनेलो का ग्रॉफ सबसे ऊपर है। प्रतिदिन बड़ी तादाद में लोग दूसरे दलों को छोडक़र इनेलो में शामिल हो रहे हैं। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला की बढ़ती लोकप्रियता के कारण आने वाले समय में भी इनेलो में बड़े कद के नेता शामिल होंगे। पूर्व मंत्री चौधरी संपत सिंह, पूर्व मंत्री वासुदेव शर्मा और पूर्व विधायक भरत सिंह छोकर जैसे दिगज नेताओं के इनेलो में शामिल होने पर पार्टी को बड़ी ताकत मिली है।


सुनैना चौटाला ने कहा कि चुनाव कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, समय आने पर उसका निर्णय पार्टी करेगी और फिलहाल वे फतेहाबाद में पूरी तरह से सक्रिय हैं। उन्होंने पार्टी के निर्णय पर ही फतेहाबाद से पिछला विधानसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ा था और आगे भी पार्टी जो भी निर्णय करेगी वे उसका पूरे तन मन और धन से निर्वाह करेंगी। सुनैना चौटाला ने कहा कि हमारे सभी नेता किसी भी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे में पूरी तरह से सक्षम हैं। आज प्रदेश की जनता का रुझान चौधरी अभय सिंह चौटाला की तरफ है और बड़े उत्साह से आने वाले विधानसभा चुनावों की बाट देख रहे हैं। जब प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी और चौधरी अभय सिंह चौटाला प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला एक बड़े विजन को लेकर आगे बढ़ रहे हैं और मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश की जनता से जो भी वादे करेंगे उनको पूरा करेंगे।

समाज, राजनीति, संस्कृति, साहित्य, जनसमस्या—सब एक मंच पर।
हम लिखते हैं वही, जो मायने रखता है।
#शब्दमंच (आपकी बात-आपका मंच) 
 
You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

Contact

shabdmanch@gmail.com

+91 74196 10210

Haryana India