
जिले में नशे के खिलाफ युद्धस्तर पर अभियान चला रहे महाशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गांव अयाल्की में एक संकल्प-नशे के खिलाफ यात्रा निकाली गई। इस यात्रा के दौरान ट्रस्ट की टीम ने गांव के घर-घर जाकर परिवार के लोगों से बातचीत की। परिवार में कितने लोग नशा करते हैं, इसका फीडबैक लिया गया वहीं ग्रामीणों को नशा न करने का संकल्प भी करवाया गया। ट्रस्ट के संस्थापक भवानी सिंह ने चिंताजनक आंकड़े प्रस्तुत करते हुए खुलासा किया कि ट्रस्ट टीम द्वारा किए गए सर्वे में पाया गया कि इस गांव में नशे के कारण अब तक 27 युवाओं की मौत हो चुकी है
वहीं 117 युवा नशे से ग्रस्त पाए गए। यह युवा शराब, नशीली गोलियों, चिट्टे आदि का नशा करते हैं। भवानी सिंह के अनुसार इन युवाओं की काउंसलिंग कर इन युवाओं को नशा छोडऩे के लिए जागरूक किया जाएगा। इन्हें नशामुक्ति केन्द्र में भर्ती करवाकर ट्रस्ट द्वारा इनका उपचार करवाया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी को उजडऩे से बचाया जा सके।
गांव अयाल्की में संकल्प यात्रा का नेतृत्व कर रहे भवानी सिंह ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत करना और ग्रामीणों को एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
ट्रस्ट की टीम ने गांव के प्रत्येक घर में जाकर युवाओं को जागरूक किया और ग्रामीणों को संकल्प दिलाया कि वे स्वयं किसी भी प्रकार के नशे (शराब, धूम्रपान, ड्रग्स आदि) का सेवन नहीं करेंगे। अपने परिवार और पड़ोस को नशे से दूर रखने का प्रयास करेंगे। गांव में अवैध नशा बेचने वालों की सूचना प्रशासन को देंगे। भवानी सिंह ने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है। ट्रस्ट टीम ने युवाओं से खेलों से जुडऩे का आह्वान करते हुए कहा कि ट्रस्ट द्वारा गांव में चार एकड़ में खेल ग्राऊंड तैयार किया गया है, जहां युवाओं के लिए कोच, खेल का सामान व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। ट्रस्ट का प्रयास है
कि युवा खेलों से जुडक़र नशे से दूर रहे और समाज और देश के विकास में अपना योगदान दे। इस अवसर पर गुरदीप अयाल्की, रोशन कुमार, विश्वमित्र, जगसीर, अमन राघव, पारस सिंगला, शर्मा चंद लाली, प्रवेश सिंगला, कर्ण मित्तल, अमन इन्दाछोई, नीलू ठाकुर, रजत कांडा, शांति पूनियां, रामनिवास पूनिया, राजेश राईका, सुमीर अहरवां, सुरेश कुमार, चरणजीत, जग्गा सिंह, प्रमोद अहलीसदर, विक्की हिजरावां, अशोक कंबोज, कृष्ण पर्चा, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।