लाइंस क्लब टोहाना के सहयोग से धुंध में सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने की कोशिश

टोहाना, 21 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस टोहाना द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में ट्रैफिक पुलिस टोहाना ने लाइंस क्लब टोहाना रोड सेफ्टी कैंप के सहयोग से टाउन पार्क के सामने हिसार रोड पर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चलाया।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य धुंध और कम दृश्यता वाले मौसम में सड़क दुर्घटनाओं को रोकना तथा वाहन चालकों और राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना रहा। अभियान के दौरान ट्रक, बस, ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए, ताकि वे रात और धुंध के समय दूर से ही स्पष्ट रूप से दिखाई दे सकें।टोहाना ट्रैफिक इंचार्ज उपनिरीक्षक धर्मचंद ने बताया कि सर्दियों के मौसम में धुंध के कारण सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में रिफ्लेक्टर लगे होने से पीछे से आने वाले वाहनों को आगे चल रहे वाहन की स्थिति का समय रहते अंदाजा हो जाता है, जिससे हादसों की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।उन्होंने बताया कि रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य प्रशिक्षित टीम द्वारा सही ऊंचाई और निर्धारित स्थानों पर किया गया, ताकि इनका अधिकतम लाभ मिल सके। साथ ही अभियान के दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों, रिफ्लेक्टर के महत्व और सुरक्षित ड्राइविंग के बारे में भी जागरूक किया गया।ट्रैफिक पुलिस टोहाना ने आमजन से अपील की है कि धुंध या कम रोशनी के दौरान वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें, हेडलाइट्स व इंडिकेटर का सही उपयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें।पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा फतेहाबाद पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इस तरह के जागरूकता व सुरक्षा अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि सभी नागरिक सुरक्षित यात्रा कर सकें।  

आज दिनांक 21/12/2025 को दैनिक रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला जी के फार्म हाउस पर जाकर उनको रेलवे से संबंधित ज्ञापन सौंपा

इसमें रेलवे ओवरब्रिज में अंडर ब्रिज c6 टोहाना से रतिया रोड जमालपुर शेखा सब डिवीजन टोहाना जिला फतेहाबाद पर ओवर ब्रिज में अंडर ब्रिज का काम स्पीड से करवाने और हिसार से लुधियाना लाइन पर बंद ट्रेनों को चलाने का अनुरोध किया इस मौके पर राजेश नागपाल, कश्मीरी लाल यादव, लक्ष्मण दास बंसल, विकास सेठी ,अजय शर्मा, नवीन सैनी ,परवीन बंसल बलकार डूल्ट तथा सुरेश डांगरा उपस्थितरहे। सुभाष बराला जी ने आश्वासन दिया की जल्दी ही हिसार लुधियाना लाइन पर एक या दो ट्रेन चलवाने की पूरी कोशिश करेंगे तथा रेलवे ओवरब्रिज तथा अंडर ब्रिज के संबंध में कल अधिकारियों से बातचीत करेंगे, दैनिक रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राजेश नागपाल और उनकी पूरी टीम ने श्री सुभाष बराला जी का धन्यवाद किया कि उन्होंने उन्हें DRUCC का मेंबर बनाकर एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म दिया जिससे रेलवे स्टेशन के कामों में गति आई है।

जमालपुर फाटक पर बन रहे ओवर ब्रिज व अंडर ब्रिज को जल्द शुरू करवाया जाए: रमेश गोयल

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल टोहाना के संरक्षक रमेश गोयल ने टोहाना के जमालपुर शेखां फाटक पर बन रहे रेलवे के ओवर ब्रिज व अंडर ब्रिज के काम को जल्द से जल्द पूरा करने तथा जनता के लिए शुरू करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि पीड्ब्ल्यूडी विभाग व रेलवे विभाग के आपसी तालमेल ना हो पाने के कारण इन ब्रिज को शुरू करने में देरी होने बात सामने आ रही है और आम जनता की परेशानियां बढ़ती जा रही है। रमेश गोयल ने कहा कि जनता की सुविधा को देखते हुए पीड्ब्ल्यूडी विभाग व रेलवे विभाग को जल्द से जल्द आपसी तालमेल बनाकर आने वाली रुकावटों को तत्परता से दूर करना चाहिए और बचा हुआ काम जल्द से जल्द पूरा करवाकर ऑवर ब्रिज व अंडर ब्रिज जनता के लिए शुरू करवाना चाहिए, क्योंकि आए दिन वैकल्पिक रास्ते पर लम्बे जाम की समस्या बनी रहती है। लोग अपने गंतव्य को पहुंचने में लेट हो जाते हैं, वहीं अनेक दुर्घटनाओं का भय भी बना रहता है।  

303ravipujari’ इंस्टाग्राम आईडी के 13 फॉलोअर्स थाना भुना में तलब, सभी ने अकाउंट अनफॉलो कर किया ब्लॉक

भुना, 18 दिसम्बर। समाज में बढ़ते साइबर अपराध और सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से फतेहाबाद पुलिस द्वारा लगातार सख्त निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के निर्देशानुसार ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर विशेष नजर रखी जा रही है, जो अपराधियों का महिमामंडन कर युवाओं को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं अथवा अपराध को अप्रत्यक्ष रूप से बढ़ावा दे रहे हैं।सोशल मीडिया प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि इसी क्रम में पुलिस द्वारा इंस्टाग्राम पर सक्रिय ‘303ravipujari’ नामक आईडी को फॉलो करने वाले कुल 13 व्यक्तियों को थाना भुना में तलब किया गया। पूछताछ के दौरान सभी व्यक्तियों ने अपनी-अपनी इंस्टाग्राम आईडी से उक्त अकाउंट को अनफॉलो व ब्लॉक कर दिया। साथ ही उनके बयान दर्ज किए गए तथा सोशल मीडिया से संबंधित आवश्यक जानकारियां भी प्राप्त की गईं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा तलब किए गए ये सभी फॉलोअर्स गांव भुना एवं गांव नेहला के निवासी हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के मौजीज व्यक्तियों को भी उपस्थित कर युवाओं को सोशल मीडिया पर आपराधिक प्रवृत्ति वाले अकाउंट्स से दूर रहने तथा सजग व जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए जागरूक किया गया। मौजीजों से यह भी आग्रह किया गया कि वे अपने गांव व आसपास के क्षेत्र के युवाओं को इस विषय में समझाएं और सतर्क करें। फतेहाबाद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से अपराध, अफवाह या असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे मामलों में नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।फतेहाबाद पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे किसी भी आपराधिक प्रवृत्ति वाले सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो, लाइक, शेयर या समर्थन न करें। किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या साइबर सेल को दें।

सांसद कुमारी सैलजा ने लोकसभा में सिरसा क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण सड़क सुरक्षा व बुनियादी ढांचे के मुद्दे उठाएकेंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिए ठोस आश्वासन, 26 मार्च से शुरू कर दिया जाएगा साहुवाला प्रथम, ओढ़ां, चोरमार, सावंतखेड़ा में अंडरब्रिज निर्माण कार्य

सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और डबवाली क्षेत्र की ज्वलंत सड़क सुरक्षा समस्याओं और अधोसंरचना से जुड़े मुद्दों को लेकर वीरवार को लोकसभा में सिरसा की सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा द्वारा पूछे गए प्रश्नों पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सकारात्मक एवं ठोस जवाब दिए। मंत्री ने कहा कि साहुवाला प्रथम, ओढ़ां, चोरमार, सावंत खेड़ा में अंडरब्रिज निर्माण कार्य मार्च 2026 से प्रारंभ कर दिया जाएगा। साथ ही गडकरी ने सिरसा दक्षिणी बाईपास के लिए सर्वे कराए जाने और उसकी उपयोगिता के आधार पर शीघ्र निर्माण की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से सवाल किया कि क्या केंद्र सरकार की जालंधर-तारानगर वाया मानसा-सिरसा-नोहर प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग 703 को जोड़ने के लिए सिरसा में दक्षिणी बाईपास बनाने की योजना बना रही है अगर हैं तो कब तक बनकर तैयार हो जाएगा? कुमारी सैलजा ने कहा घनी धुंध और अपर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर अनेक सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें अनेक व्यक्तियों की मृत्यु हुई? यदि हां, तो क्या इसे गंभीर सुरक्षा विफलता नहीं माना जाना चाहिए ?   क्या यह सही है कि इंजीनियरिंग दोषों, टूटे डिवाइडर, अवैज्ञानिक कट्स और अंडरब्रिजों की खराब डिजाइन के कारण एनएच -9 पर बार-बार भीषण दुर्घटनाएं हो रही हैं? यदि हां, तो इन कमियों को सुधारने की समय-सीमा क्या है? इसके अतिरिक्त आपातकालीन सेवाएं के अंतर्गत जो सेवाएं दी जानी चाहिए क्या वह दी जा रही हैं इस के अतिरिक्त क्या सरकार पूरे राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रकाश व्यवस्था करने की योजना बना रही है ? सांसद ने साथ ही पूछा कि सिरसा जिले में डिंग, चोरमार, साहूवाला प्रथम, ओढां और सावंतखेड़ा में पांच अंडरब्रिज स्वीकृत किए गए हैं, परंतु सभी स्थानों पर कार्य प्रगति अत्यंत धीमी है? विशेष रूप से डिंग में, यदि अंडरब्रिज निर्माण तकनीकी कारणों से संभव नहीं है, तो क्या वहां बाईपास बनाने पर सरकार विचार करेगी?   सांसद कुमारी सैलजा के सवालों के जवाब में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सदन को अवगत कराया कि एनएच-9 पर वर्ष 2017 में बनी सड़क की मेंटेनेंस अवधि 2022 में समाप्त हो चुकी है और सड़क में कुछ तकनीकी कमियां सामने आई हैं। उन्होंने बताया कि मंत्रालय द्वारा एक 3-डी तकनीकी वाहन तैयार किया गया है, जो अगले एक माह में सड़क की कमियों का आकलन कर उन्हें दूर करने की दिशा में कार्रवाई करेगा। गडकरी ने यह भी आश्वासन दिया कि साहुवाला प्रथम, ओढ़ां, चोरमार, और सावंतखेड़ा में अंडरब्रिज निर्माण कार्य मार्च 2026 से प्रारंभ कर दिया जाएगा। डिंग क्षेत्र में अंडरब्रिज अथवा बाईपास को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनों विकल्पों की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा रही है और तकनीकी व्यवहार्यता के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।   केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर सडक़ सुरक्षा को लेकर उठाए गए प्रश्नों पर मंत्री ने इंजीनियरिंग सुधार, अवैज्ञानिक कट्स, डिवाइडरों और अंडरब्रिज डिज़ाइन की कमियों को दुरुस्त करने, आपातकालीन सेवाओं को सुदृढ़ करने तथा सिरसा शहर के दोनों ओर नई प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया। इसके अतिरिक्त, कुमारी सैलजा की मांग पर गडकरी ने सिरसा दक्षिणी बाइपास के लिए सर्वे कराए जाने और उसकी उपयोगिता के आधार पर शीघ्र निर्माण की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। लोकसभा में मंत्री के सकारात्मक रुख पर कुमारी सैलजा ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन निर्णयों से क्षेत्र में सडक़ सुरक्षा मजबूत होगी, दुर्घटनाओं में कमी आएगी और आम नागरिकों को राहत मिलेगी।

ग्रामीण शिक्षण महाविद्यालय जमालपुर शेखा में हिन्दी और अंग्रेजी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें बी.एड. एवं डी.एल.एड. के छात्र अध्यापकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। यह आयोजन हिन्दी प्राध्यापक श्रीमति ममता रानी और अंग्रेजी प्राध्यापक श्री अनिल कुमार के मार्गदर्शन और दिशानिर्देशन मे किया गया। प्रैस प्रवक्ता श्री सुनील कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका प्राध्यापक श्रीमति रीतू बाला और श्रीमति राजविन्द्र कौर के द्वारा निभाई गई। अंग्रेजी लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजली, द्वितीय स्थान हिमांशी व तृतीय स्थान मनदीप कौर व हरविन्द्र कौर प्राप्त किया। हिन्दी लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हंनी कुमार बांसल, द्वितीय स्थान राकेश कुमार व तृतीय स्थान सोहन सिंह और रेखा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के चैयरमैन श्री ओम प्रकाश गोयल, निदेशक श्री राम सिंह ने उज्जवल भविष्य की कामना की और महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ देव प्रकाश जी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों का चहुमुखी विकास होता है और छात्र अध्यापकों में छुपी हुई प्रतिभा उजागर होती है और लेखन क्षमता से सोचने की शक्ति का विकास होता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के शैक्षिक व गैर शैक्षिक स्टाफ उपस्थित रहे।

एसडीएम आकाश शर्मा की अध्यक्षता में उपमंडल स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजितटोहाना, 18 दिसंबर।

उपमंडल स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक वीरवार को लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में एसडीएम आकाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं, अत्याचार से जुड़े मामलों तथा पीड़ितों को मिलने वाली राहत व सहायता की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम आकाश शर्मा ने कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति/जनजाति पर अत्याचार से संबंधित मामलों में पीड़ित व्यक्तियों को सरकार द्वारा निर्धारित आर्थिक सहायता समय पर उपलब्ध करवाई जाए, ताकि पीड़ित परिवारों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम ने संबंधित सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ प्रभावी और पारदर्शी तरीके से पहुंचे, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में समयबद्धता और संवेदनशीलता अत्यंत आवश्यक है। बैठक में पिछली सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में निर्धारित किए गए एजेंडा बिंदुओं की प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा की गई। संबंधित विभागों द्वारा अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी ली गई और जिन बिंदुओं पर अपेक्षित प्रगति नहीं पाई गई, वहां शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए गए। एसडीएम आकाश शर्मा ने समाज में जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए समय-समय पर बैनर, पोस्टर, पंपलेट तथा अन्य माध्यमों का प्रभावी रूप से प्रयोग किया जाए। इससे पीड़ितों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता मिलेगी और वे समय रहते सहायता प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों में यदि किसी भी व्यक्ति के साथ अत्याचार या दुर्व्यवहार की शिकायत सामने आती है, तो उस पर तुरंत प्रभाव से नियमानुसार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और समाज में कानून का भय बना रहे। बैठक में बीडीपीओ राहुल श्योकंद, तहसील कल्याण अधिकारी विजय कुमार, समिति सदस्य रमेश गोयल, अनूप सिंह, डॉ. ईश्वर खोबड़ा, कृष्ण गोयल, गोपी राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

सडक़ सुरक्षा अभियान के तहत फतेहाबाद में वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टिव टेप-धुंध में दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर आरटीए कार्यालय का विशेष अभियान

फतेहाबाद, 18 दिसंबर। सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत वीरवार को शहर फतेहाबाद में आरटीए कार्यालय द्वारा एक विशेष जागरूकता एवं सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस अभियान की अध्यक्षता आरटीए सचिव संजय बिश्नोई ने की। अभियान के दौरान सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम और विशेषकर धुंध के मौसम में वाहन चालकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई। अभियान में सहायक सचिव रिशिपाल, परिवहन निरीक्षक विकास ठकराल, उप-परिवहन निरीक्षक शिल्पा सहित अन्य टीम सदस्यों ने भूना चौक, अनाज मंडी, बस स्टैंड व जिले के अन्य प्रमुख स्थानों पर ट्रैक्टर-ट्रॉली, ई-रिक्शा, ऑटो-रिक्शा सहित विभिन्न वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए।इस अवसर पर वाहन चालकों को रिफ्लेक्टिव टेप के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्हें समझाया गया कि धुंध व कम दृश्यता के समय यह टेप दूर से ही वाहनों की पहचान कराने में सहायक होती है, जिससे सामने से आने वाले वाहन चालक सतर्क हो जाते हैं और दुर्घटनाओं की संभावना कम होती है। आरटीए अधिकारियों ने सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन कर सडक़ सुरक्षा में सहयोग करने की अपील की।

होली हार्ट स्कूल में सामाजिक विज्ञान पर क्विज आयोजितटोहाना।

होली हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में सामाजिक विज्ञान विषय पर क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के चारों सदनों— हिमालय सदन, शिवालिक सदन, नीलगिरि सदन तथा अरावली सदन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में विषय से जुड़े कई महत्वपूर्ण टॉपिक शामिल किए गए जिसका विद्यार्थियों ने उत्तर देकर अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में अरावली सदन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। अरावली सदन की विजेता टीम में निहारिका, हर्षित, हर्ष, यश और पर्वांश शामिल थे, जिन्होंने अपने उत्कृष्ट ज्ञान से सभी को प्रभावित किया।प्रतियोगिता शिक्षिका रचना अरोड़ा और मनीषा की देख–रेख में संपन्न हुई। कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर पायल मेहता ने बच्चों को नियम समझाए और उन्हें पूरे उत्साह के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रबंधन ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के आत्मविश्वास, ज्ञान और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को मजबूत करते हैं।

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन : थाना शहर टोहाना पुलिस की कार्रवाई, सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी मामले में आरोपी काबू

महिला की गरिमा भंग करने के आरोप में दिल्ली निवासी युवक गिरफ्तार, मोबाइल बरामद टोहाना, 17 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन के तहत थाना शहर टोहाना पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील व लैंगिक टिप्पणियां कर महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के मामले में सिद्धांत आनंद पुत्र दिनेश कुमार निवासी 500/19, त्रिलोकपुरी, ईस्ट दिल्ली को काबू किया है। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसे जांच में शामिल किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। थाना शहर टोहाना के प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने बताया कि इस संबंध में पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत में बताया गया कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अलग-अलग फर्जी अकाउंट्स के माध्यम से अश्लील व आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पीड़िता द्वारा इस संबंध में एनसीआरपी पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाई गई थी। मामले की जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों व सोशल मीडिया अकाउंट्स की ट्रैकिंग के आधार पर आरोपी सिद्धांत आनंद की पहचान की गई। पूछताछ के बाद उसे काबू कर लिया गया तथा उसके द्वारा प्रयुक्त मोबाइल फोन को कब्जा पुलिस में लिया गया।उक्त प्रकरण में थाना शहर टोहाना में अभियोग संख्या 388 दिनांक 01.12.2025 के तहत धारा 75(2), 75(3), 78 व 79 बीएनएस तथा धारा 67 आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। मामले की आगामी जांच जारी है तथा अन्य डिजिटल साक्ष्यों की भी गहनता से पड़ताल की जा रही है।

समाज, राजनीति, संस्कृति, साहित्य, जनसमस्या—सब एक मंच पर।
हम लिखते हैं वही, जो मायने रखता है।
#शब्दमंच (आपकी बात-आपका मंच) 
 
You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

Contact

shabdmanch@gmail.com

+91 74196 10210

Haryana India